मैनपुरी। करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव 21 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। यह प्रक्रिया सैफई में पूजा-अर्चना के बाद शुरू होगी, जिसके बाद वे मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
तेज प्रताप सिंह यादव का नामांकन समारोह सुबह 11 बजे होगा। इस अवसर पर सपा के कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव और मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: असम और मध्य प्रदेश में उपचुनाव: कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
सपा के जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने बताया कि नामांकन के इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी संख्या भी शामिल होगी। तेज प्रताप यादव का नामांकन सपा की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पार्टी को करहल विधानसभा में मजबूती मिलने की उम्मीद है।
करहल विधानसभा उपचुनाव प्रदेश की राजनीतिक स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। सपा ने तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाकर अपने मतदाताओं को एकजुट करने का प्रयास किया है।