Monday , October 21 2024
कई मामलों का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल

मुठभेड़ में कई प्रदेशों का वांछित लुटेरा गिरफ्तार

कानपुर। थाना जाजमऊ क्षेत्र तिवारीपुर चौराहे के पास बीती आठ अक्टूबर को प्रातःकाल एक व्यक्ति जो की मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। पल्सर मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने व्यक्ति के गले की सोने की चेन की लूट ली थी। जिस संबंध में थाने पर मुकदमा अज्ञात के नाम पंजीकृत किया गया था।

इसी क्रम में रविवार की देर रात प्योंदी चौराहे के पास चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को जब रोकने का प्रयास किया गया। मोटरसाइकिल सवार गांव की तरफ भागा। जिसे पुलिस बल द्वारा घेराबंदी की गई, तो उसने अपने बचाव में फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: असम और मध्य प्रदेश में उपचुनाव: कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में चालक सवर के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पूछताछ के दौरान लूट की घटना को स्वीकार करते हुए अपने साथ अन्य तीन और व्यक्ति को शामिल होने की बात बताई। पकड़े गए व्यक्ति का नाम राजेश पुत्र जनार्दन थाना झिंझाना गांव खानपुर जिला सांवली बताया। अभियुक्त के विरुद्ध चंडीगढ़, पंजाब ,जनपद शामली उत्तर प्रदेश मैं विभिन्न थानों में अभियोग दर्ज है पकड़े गए अपराधी से पूछताछ जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com