मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री तेज प्रताप यादव ने आज मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित
प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे, जिनमें राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, श्री शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी सांसद श्रीमती डिम्पल यादव, आजमगढ़ के सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव और अन्य शामिल थे।

अखिलेश यादव का बयान
पत्रकारों से बात करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि करहल उपचुनाव में तेज प्रताप यादव ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने करहल और मैनपुरी की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है।

भाजपा पर आरोप
श्री यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पीडीए के साथ भेदभाव किया है और महंगाई तथा बेरोजगारी के मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने जानबूझकर बहराइच में दंगा कराया है और चुनावी सर्वे में हार की स्थिति को छुपाने की कोशिश की है।
जनता का समर्थन
श्री अखिलेश यादव ने विश्वास जताया कि जनता आगामी उपचुनाव में भाजपा को हराकर उनकी विदाई का रास्ता खोलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सत्ता के दुरुपयोग कर रही है और लोगों के अधिकारों का हनन कर रही है।
इस प्रकार, तेज प्रताप यादव के नामांकन ने मैनपुरी में एक नया राजनीतिक माहौल तैयार कर दिया है, जहां समाजवादी पार्टी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal