Monday , October 21 2024
मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को मिला आवासीय भूमि का पट्टा

मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को मिला आवासीय भूमि का पट्टा

देवरिया: जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूमि पट्टे का वितरण किया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत उदयपुरा, ब्लॉक पथरदेवा के निवासियों के लिए आयोजित किया गया था।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली से पहले मुसहर समुदाय के 137 व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान करने से उनके जीवन में खुशियों की नई रोशनी आएगी। उन्होंने बताया कि पहले भूमि न होने के कारण लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे, लेकिन अब पट्टा मिलने से उनका घर का सपना पूरा होगा।

श्रीमती मित्तल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि विकास की दौड़ में पीछे छूटे लोगों को मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने एसडीएम सदर को पट्टाधारकों की भूमि को चिन्हित करने और कब्जा दिलाने के लिए निर्देशित किया।

मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी ने पट्टा प्राप्त करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को बधाई दी और कहा कि यह आवासीय भूमि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण है। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने भी इस कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, जिससे लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार आएगा।

लाभार्थियों की सूची

इस कार्यक्रम में जिन महिलाओं को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया, उनमें शामिल हैं:

  • शकुंतला देवी
  • लीलावती देवी
  • राधिका देवी
  • रुना देवी
  • विद्यावती
  • बाबून्ती देवी
  • सीमा
  • सुशीला
  • शांतिदेवी
  • तेतरी देवी
  • और अन्य

पट्टा मिलने से प्रसन्न सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उदयपुरा की प्रधान पूजा मिश्रा और नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी भी मौजूद थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com