हरदोई कोतवाली शहर पुलिस द्वारा आत्महत्या करने के उद्देश्य से घर से बाहर गयी 12 वर्षीय बालिका को सकुशल बरामद करने में पुलिस एक माँ बाप के लिये भगवान बन गयी।बताया गया है कि बालिका को उसके मां बाप ने किसी बात को लेकर डॉट दिया था।
जिससे बालिका नाराज हो गयी और उसने आत्महत्या करने की ठान ली और सुसाइड नोट लिखकर अपने घर से निकल गयी।बालिका के परिजनों द्वारा इधर उधर तलाश किया गया लेकिन कोई पता न चलने पर पुलिस से शिकायत की गई।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालिका को सकुशल बरामद का लिया और उसके मां बाप को सूचना दी।अपनी पुत्री को सकुशल पाकर उन्होंने पुलिस का आभार जताया।
इस सम्बंध में कोतवाली शहर पुलिस ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि एक 12 वर्षीय बालिका सुसाइड नोट लिखकर अपने घर से कहीं चली गयी।पुलिस की खोजबीन में पता चला कि वह किसी बात से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से घर से बाहर गयी।इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि देर शाम को एक प्रार्थना पत्र मिला कि एक बालिका घर से कहीं चली गयी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal