कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। चौकी प्रभारी आशीष कुमार चौधरी ने मोमबत्ती व्यापारी उदय प्रकाश को बुलाकर मारपीट की और 50,000 रुपये की लूट की। व्यापारी ने इस घटना की शिकायत एसीपी से की, जिसके बाद जांच में आरोप सही पाए जाने पर चौकी इंचार्ज और उ0नि0 अनुज नागर को निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले में अभियोग भी दर्ज किया गया है, लेकिन आरोपित दरोगा अभी फरार है। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण मनोज कुमार पाण्डेय ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal