रायबरेली: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जेनेवा कटरा गांव में एक प्रेम प्रसंग के मामले की जांच के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से मारपीट का आरोप लगाया गया है। मंगलवार शाम को बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी आरोपी युवक के घर पहुंचे, जहां एक गर्भवती महिला ने उनके खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया।
इस घटना के बाद युवक, जिसे पुलिस द्वारा परेशान किया गया बताया जा रहा है, ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत गंभीर है और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. सत्यजीत के अनुसार, युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: यूपी में विधायक निधि का पाई-पाई का हिसाब अब घर बैठे: जानें कैसे?
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने घर में बेजा तरीके से दबाव बनाया और युवक की गर्भवती बहन और मां के साथ मारपीट की, जिससे युवक मानसिक तनाव में आ गया और उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया। घटना के बाद गांव में पुलिस के खिलाफ आक्रोश फैल गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal