Sunday , November 24 2024
सडक के किनारे लगा कड़े का अम्बार

डंपिंग ग्राउंड की जगह सड़क की पटरी बनी कूड़ेदान

नगर पंचायत से रोजाना निकलता है लगभग तीन टन कूड़ा

सुधीर पाण्डेय, देवरिया।

उत्तर प्रदेश सरकार नगर निकायों को कचरामुक्त करने के लिए लगातार स्वच्छता अभियान चला रही है, लेकिन शासन का आदेश शायद लार नगर पंचायत पर लागू नहीं होता दिख रहा है। कस्बे के मुख्य सड़को पर नगर पंचायत द्वारा कूड़ा कचरा प्रतिदिन सड़क के किनारे गिराये जाते है। जिसको लेकर नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

एक वर्ष से नगर पंचायत के कर्मचारी नगर से निकलने वाले कचरा को डंपिंग ग्राउंड में रखने की जगह हरिकेवल जी की मूर्ति के पास सड़क के किनारे, चोरडीहा गांव में सड़क किनारे, बाईपास मार्ग पर सड़क किनारे, धवरिया वार्ड के सामने मुख्य सड़क पर, गांधी मोड़ से आगे भेड़िहरवा टोला के सामने सड़क किनारे, वाहनों से नगर पंचायत कूड़ा कचरा गिरा रहा हैं।

मठ वार्ड के खीरी मोहल्ला में अखाड़ा के समीप व तिवारी टोला वार्ड में पोखरे के समीप नगर पंचायत द्वारा आबादी के बीच कूड़े को डंप किया गया है। सड़न होने से दुर्गंध निकल रही है। पैदल आने जाने वालों को परेशानी हो रही है। आबादी के बीच कूड़ा का ढेर लगने से वार्ड के लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका सता रही है।

जिलाधिकारी व एनजीटी को लिखा पत्र

विवेकनंद यूथ अवार्ड विजेता व सामाजिक कार्यकर्ता ने साहू विशाल कुमार गुप्ता कस्बे में फेंके गये कचड़ों से आहत होकर भारत सरकार के राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) और जिलाधिकारी पत्र लिखकर लार को कचड़ा मुक्त करने मांग की है। समाजसेवी विशाल ने पत्र में लिखा है कि लार में दिन प्रतिदिन सड़क के किनारे कूड़ो का ढेर बढ़ते जा रहा है। नगर में प्रदूषण व संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ चुका है। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे कचरे फैलने से गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। पर्यावरण भी दूषित हो रहे हैं।

लार का डपिंग ग्राउंड व एमआरएफ सेंटर बना शोपिश

नगर पंचायत लार में पांच वर्ष पूर्व बना डंपिंग ग्राउंड व एमआरएफ सेंटर शोपीस बन कर रह गया है। आज भी सड़कों के किनारे लगे कूड़े के ढेर मुंह चिढ़ा रहे हैं। एमआरएफ सेंटर का उद्देश्य नगर से रोज निकलने वाले कूड़े को रिसाइक्लिंग करके उसका निस्तारण करना है, जिससे नगर में कूड़ा की समस्या न रहे। लोगों का आरोप है नगर पंचायत के कर्मचारी कूड़ो को डंपिंग ग्राउंड व एमआरएफ सेंटर में न ले जा कर सड़क के किनारे गिराते है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश का लैंडबैंक: एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की दिशा में कदम, जानें…

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com