Wednesday , October 30 2024
बहराइच हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई

तालाब में गिरकर चार वर्षीय बालिका की मौत

मिर्जापुर: राजगढ़ थाना क्षेत्र के बहिकटवा गांव में एक चार वर्षीय बालिका, आर्या यादव, तालाब में गिरकर डूबने से निधन हो गया। घटना बृहस्पतिवार को हुई, जब आर्या अपनी मां, संगीता यादव, के साथ तालाब से मिट्टी लेने गई थी।

संगीता ने अपनी बेटी को तालाब के किनारे छोड़कर मिट्टी खोदना शुरू किया। अचानक, आर्या का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई। जब संगीता ने अपनी बेटी को नहीं देखा, तो उसने तालाब में झांककर देखा और पाया कि आर्या डूब रही है। संगीता ने उसे बचाने के लिए तालाब में कूदने का साहस किया, लेकिन वह भी खुद को बचाने में असफल रही।

यह भी पढ़ें: डंपिंग ग्राउंड की जगह सड़क की पटरी बनी कूड़ेदान

किस्मत से, संगीता के ससुर, रामजी यादव, 65 वर्ष, पास में चारा लेकर आ रहे थे। उन्होंने देखा कि संगीता तालाब में डूब रही है और तुरंत बचाने के लिए कूद पड़े। उन्होंने संगीता को तो सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन तब तक आर्या की सांसें थम चुकी थीं।

घटना के बाद, परिवार और ग्राम प्रधान की सहमति से बिना पुलिस को सूचित किए बालिका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दुखद घटना ने संगीता और उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, और वे रो-रोकर अपने छोटे से बच्चे को याद कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com