कौशांबी की वीरांगना शकुन ने प्रदेश की 68वीं भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 151 किलोग्राम का भारी वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। धर्मा देवी इंटर कॉलेज, केन कनवार की 12वीं कक्षा की छात्रा शकुन की इस विजय से जिले में उत्सव का माहौल है, और हर जगह इस उपलब्धि की चर्चा है।
शकुन के राष्ट्रीय स्तर पर चयन की खबर से परिवार, विद्यालय और जिले के लोग हर्षोल्लास से झूम उठे हैं। विद्यालय में जब गोल्ड मेडल के साथ शकुन पहुँची, तो खेल सचिव श्याम लाल और समाजसेवी रणविजय निषाद समेत कई गणमान्य लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया। पुष्पवर्षा के साथ शकुन का सम्मान करते हुए सभी ने उसकी दृढ़ता और मेहनत की प्रशंसा की।
शकुन ने इस सुनहरी जीत के बाद गर्व के साथ कहा कि अब उसकी निगाहें राष्ट्रीय स्तर पर विजय पाने पर हैं। उसने विश्वास जताया कि वह नेशनल प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतकर कौशांबी की शान को और ऊंचा करेगी। शकुन की इस उपलब्धि ने जिले के युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार कर दिया है, और सभी को उससे नेशनल स्तर पर भी बड़ी उम्मीदें हैं।