Sunday , January 5 2025
ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में 940 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में 940 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में 940 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें नागरिक सुविधाओं का विस्तार और रोजगार सृजन पर जोर दिया गया।”

महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चौक बाजार में 940 करोड़ रुपये की 505 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने स्थानीय निकायों और पंचायतों को नागरिक सुविधाओं का विस्तार और रोजगार सृजन के लिए सक्रिय रूप से जुड़ने की सलाह दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए पंचायतों और नागरिकों को अपनी भूमिका का आत्मावलोकन करना चाहिए। उन्होंने कहा, “स्थानीय निकायों को ऐसे विकास के आयामों से जुड़ना होगा जो नागरिक सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही रोजगार भी पैदा करें।”

505 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

सीएम योगी ने चौक बाजार में नगर पंचायत के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने युवा कल्याण विभाग और अन्य विभागों में नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। इन परियोजनाओं में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और पर्यटन विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।

आत्मनिर्भरता की दिशा में ग्राम पंचायतों की भूमिका

सीएम योगी ने कहा कि ग्राम पंचायतें अब पांच प्रकार से रोजगार देने के केंद्र बन रही हैं। उन्होंने ग्राम सचिवालयों की तर्ज पर नगर पंचायतों के सचिवालयों को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही, उन्होंने नगर पंचायतों को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और तालाबों में मत्स्य पालन जैसे उपायों से अपनी आय बढ़ाने के टिप्स दिए।

निवेश के लिए बेहतरीन कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कनेक्टिविटी और कानून व्यवस्था से निवेश आ रहा है। उन्होंने महराजगंज से लखनऊ की दूरी को पहले के 10 घंटे से घटाकर 5 घंटे में लाने की उपलब्धि पर भी प्रकाश डाला।

महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन

सीएम योगी ने महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम का भी उद्घाटन किया, जो जिले में ग्रामीण अंचल के लिए पहला अत्यधिक स्टेडियम है। यह स्टेडियम खिलाड़ियों को ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com