Wednesday , February 19 2025
करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव को भारी समर्थन

करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव को भारी समर्थन, शिवपाल और डिंपल यादव ने की जीत की अपील

करहल विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के समर्थन में सपा नेताओं ने भारी जनसभा में जनता से भारी मतों से जिताने की अपील की। शिवपाल यादव और डिंपल यादव ने भाजपा सरकार की विफलताओं पर निशाना साधा और निष्पक्ष चुनाव की मांग की।”

मैनपुरी। करहल विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार श्री तेज प्रताप यादव के समर्थन में शाहजहांपुर, घिरोर में एक भव्य चुनावी सभा का आयोजन किया गया। सभा को सपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी की सांसद श्रीमती डिंपल यादव, आजमगढ़ के सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव, एमएलसी मुकुल यादव और पूर्व मंत्री श्री आलोक शाक्य ने सम्बोधित किया। उन्होंने जनता से सपा उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील की और करहल में सपा की ऐतिहासिक जीत की उम्मीद जताई।

शिवपाल सिंह यादव का भाषण: निष्पक्ष चुनाव और जीत का विश्वास

श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि करहल उपचुनाव में श्री तेज प्रताप यादव ऐतिहासिक वोटों से विजयी होंगे। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करायें। किसी भी मतदाता को डराने-धमकाने की घटनाओं को रोकने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी संविधान की शपथ का पालन करें।

उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि यदि कहीं भी कोई अन्याय या बेईमानी होती है, तो उसका रिकॉर्ड रखें क्योंकि 2027 में सपा की सरकार बनना तय है।

डिंपल यादव का बयान: भाजपा सरकार पर हमला

श्रीमती डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क करें और वोट मांगे। उन्होंने कहा कि करहल उपचुनाव का परिणाम प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देगा। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है, स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हो चुकी हैं, और कानून व्यवस्था की हालत चिंताजनक है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com