Saturday , January 4 2025
पुलिस हिरासत में युवक की मौत!

चिनहट कांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि, मोहित पांडे के साथ हुई मारपीट!

चिनहट कांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि, मोहित के साथ हुई थी मारपीट,लखनऊ पुलिस की करतूत के चलते विपक्ष ने सरकार को घेरा,पुलिस कस्टडी में टार्चर करके युवा व्यापारी मोहित पांडे की मौत का मामला।

लखनऊ में चिनहट थाने में पुलिस कस्टडी में युवा व्यापारी मोहित पांडे की मौत ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मोहित के साथ मारपीट की गई थी, जिससे उसकी मौत हुई।

इस मामले ने विपक्ष को सरकार और पुलिस के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

हालांकि, इस मामले में एफआईआर के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे पहले, लखनऊ में ही एक दलित युवक अमन गौतम को पुलिस द्वारा टार्चर करके मारने का मामला भी सामने आया था।

मोहित पांडे की मौत ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं और इसकी जांच की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com