अहरौरा (मिर्जापुर)। सोमवार सुबह तेज रफ्तार स्कार्पियो और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में 11 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिरोड पर हनुमान घाटी के पास हुई। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
घायलों में शामिल लोग छत्तीसगढ़ के ग्राम जराडीह डीह, थाना बलरामपुर के निवासी हैं और वे गंगा में अस्थि विसर्जन के लिए वाराणसी जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई।
घायलों में 60 वर्षीय राम चरित राम, 52 वर्षीय दुर्गावती देवी, 35 वर्षीय वासुदेव, 18 वर्षीय आशा, 14 वर्षीय गुलशन उर्फ संतोष, 40 वर्षीय संगीता देवी, और अन्य बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस चालक शैलेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि घटना के समय ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal