Tuesday , December 24 2024
जिस्ट्रार कानूनगो को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

कुशीनगर: एंटी करप्शन टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

कुशीनगर। आज अपरान्ह एक बजे एंटी करप्शन टीम ने कप्तानगंज तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो, शिव प्रसाद गुप्ता, को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गुप्ता ने पोखरी के पट्टे के लिए एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये की मांग की थी।

पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया, जिसके बाद टीम ने कुशीनगर पहुंचकर उसे तहसील में भेजा। वहां, पीड़ित ने रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार रुपये दिए, तभी एंटी करप्शन टीम मौके पर पहुंच गई और गुप्ता को धर दबोचा।

इस घटना के बाद तहसील में लेखपालों ने टीम को घेर लिया, जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हुई। गिरफ्तार किए गए रजिस्ट्रार कानूनगो को स्थानीय थाने ले जाया गया है, और अब मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

ALSO READ:विधायक जीशान बाबा सिद्दीकी को धमकी देने वाला शख्स नोएडा में गिरफ्तार

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com