“धनतेरस पर राजस्थान के सीकर में हुए हादसे में 12 लोगों की मौत। बस पुलिया से टकराई, 30 से ज्यादा घायल। जानें घटना की पूरी जानकारी और राहत कार्य के बारे में।”
सीकर । धनतेरस के दिन राजस्थान के सीकर जिले में एक बड़ा हादसा घटित हुआ है। यहां एक बस ने पुलिया से टकरा जाने के कारण 12 लोगों की जान ले ली, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुखद घटना लगभग दोपहर 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास हुई, जब बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ की ओर जा रही थी और अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।
घायलों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है। यह हादसा धनतेरस के दिन होने के कारण और भी दुखद है, जब लोग नए सामान की खरीदारी के लिए बाहर निकलते हैं।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट -मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal