“फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या से पत्रकारिता जगत में उबाल। मामूली विवाद में हमलावरों ने घर में घुसकर किया हमला, पुलिस कार्रवाई में जुटी।“
फतेहपुर। जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत भिटौरा बाईपास पर दिल दहला देने वाली घटना में ANI न्यूज एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। दिलीप सैनी का विवाद मामूली बात पर शुरू हुआ, जिसके बाद हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उनके साथी को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें नाजुक स्थिति में कानपुर रेफर किया गया है।
हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इस भयावह घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। पत्रकारों में इस हत्या से भारी आक्रोश है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
घटना के मुख्य बिंदु:
1. ANI के पत्रकार दिलीप सैनी की फतेहपुर में हत्या से क्षेत्र में हड़कंप।
2. मामूली विवाद के बाद हमलावरों ने घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम।
3. पत्रकार के साथी को भी मारा चाकू, हालत गंभीर, कानपुर रेफर।
4. पत्रकारों में घटना को लेकर आक्रोश, हमलावरों की तलाश जारी।
5. पुलिस अधिकारी SP धवल जायसवाल का बयान: हमलावरों की तलाश तेज।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
मनोज शुक्ल