शाहजहांपुर पुलिस ने एक फर्जी आर्मी कैप्टन को गिरफ्तार किया है, जो खुद को एनडीए का कैप्टन बताकर 50 हजार रुपए की ठगी करने की कोशिश कर रहा था। आरोपी ने पीड़ित से दावा किया था कि वह जेल में बंद उसके परिवार के सदस्यों को छुड़वा देगा।
जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के थाना सुनगढी क्षेत्र के रहने वाले चन्दनपाल के कुछ रिश्तेदार हत्या के आरोप में जेल में बंद थे। आरोपी, जिसका नाम रवि है, ने चन्दनपाल से संपर्क कर खुद को आर्मी का कैप्टन बताया और जेल से उनके रिश्तेदारों को छुड़वाने के लिए पैसे मांगे।
जब दोनों की मुलाकात टिकरी चौकी के पास हुई, तो चन्दनपाल को आरोपी के बात करने के लहजे पर शक हुआ। उसने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी एनडीए की फुल फार्म नहीं बता पाया और यह भी खुलासा हुआ कि वह केवल 10वीं पास है।
पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक, मोबाइल, आर्मी कैंटीन का स्मार्ट कार्ड, आर्मी की वर्दी, बूट और अन्य सामग्री बरामद की। सीओ सदर प्रयांक जैन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal