मनकापुर (गोंडा)। बुधवार की रात दोस्त की कार से परिजनों के साथ ससुराल से लौटते समय पिकप के जोरदार टक्कर मार देने से कार सवार दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई ।
वहीं दुर्घटना में तीन बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गम्भीर रूप से घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मनकापुर उतरौला मार्ग पर स्थित ग्राम मरौचा के पास बुधवार की रात मे पडोसी जनपद बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम ग्वालियरग्रंट के रहने वाले अश्वनी मिश्रा पुत्र राम चंदर मिश्रा ( 38वर्ष) एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने ससुराल मोतीगंज थाना क्षेत्र के काजीदेवर गए हुए थे ।
जहां से रात के लगभग साढ़े आठ बजे वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी सामने से आ रही पिकप वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार देने से कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दिया ।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर कार सवार घायलों को सीएचसी मनकापुर पहुंचाया जहां चिकित्सको ने 38 वर्षीय अश्विनी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। वही इस दुर्घटना में गांव के रहने वाले रमाकांत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें गंभीर दशा में इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी ।
बताया जाता है कि रमाकांत वर्मा कार चला रहे थे मृतक अश्वनी मिश्रा के बच्चे प्रियांशी मिश्रा 12वर्ष, प्रज्ञा मिश्रा व प्रियांशु मिश्रा गम्भीर रूप घायल हो गए, जिन्हें मनकापुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफ
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal