“पराली जलाने पर अब 30 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केंद्र सरकार ने पेनाल्टी को दोगुना कर दिया है। इसका उद्देश्य वायु प्रदूषण को रोकना और किसानों को पराली जलाने से हतोत्साहित करना है।”
नई दिल्ली। पराली जलाने पर अब किसानों को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर लगने वाले जुर्माने को दोगुना कर दिया है। अब यह जुर्माना 30 हजार रुपये तक हो सकता है। इससे पहले जुर्माना राशि 15 हजार रुपये थी, लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण और इसके गंभीर प्रभाव को देखते हुए सरकार ने इसे दोगुना कर दिया है।
केंद्र सरकार के इस फैसले का उद्देश्य है कि किसान पराली जलाने से बचें और वैकल्पिक साधनों को अपनाएं। हर साल सर्दियों के मौसम में पराली जलाने से प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है, जिससे दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब हो जाती है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर सख्ती दिखाते हुए सरकार को प्रदूषण रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
READ IT ALSO :ट्रंप की शानदार जीत के बीच पाकिस्तानी लड़की ने किया ‘बेटी’ होने का दावा…देखें पूरा विडियो
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे किसानों को जागरूक करें और वैकल्पिक उपायों के लिए सब्सिडी और उपकरणों की व्यवस्था करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों पराली जलाने से बचें। सरकार ने कृषि अवशेषों को नष्ट करने के लिए मशीनरी पर सब्सिडी देने की भी योजना बनाई है, जिससे किसान बिना पराली जलाए अपनी फसल को काट सकें।
किसानों के लिए यह पेनाल्टी नई चुनौती है, लेकिन सरकार का कहना है कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए यह कदम आवश्यक है। यह जुर्माना उन क्षेत्रों में लगाया जाएगा जहां पराली जलाने के कारण वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal