Thursday , November 28 2024
पहली बार बनी खड़ंजे वाली सड़क

गोंडा: कुडनिया गांव में आजादी के बाद पहली बार बनी खड़ंजे वाली सड़क, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

गोंडा। आजादी के बाद पहली बार मनकापुर उंटघाट से कुडनिया गांव जाने वाली कच्ची सड़क पर खड़ंजा लगाने का कार्य पूरा हुआ, जिससे गांववासियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।

यह ऐतिहासिक कदम विधायक निधि से लिया गया है, और इसके पीछे केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया और स्थानीय विधायक रमापति शास्त्री की विशेष भूमिका रही है।

सड़क की लंबाई करीब 1,075 मीटर है, और लंबे समय से गांववाले इस कच्चे मार्ग पर पैदल ही अपने रोजमर्रा के कामों के लिए यात्रा करते थे। खासकर नई नवेली दुल्हनें, जिन्हें पगडंडियों के जरिए घर जाना पड़ता था, उन्हें इस कच्ची सड़क से बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

वहीं, ग्रामीणों और समाजसेवियों ने कई बार इस मार्ग के सुधार के लिए प्रयास किए थे, लेकिन अब जाकर यह सपना सच हुआ। अब, इस खड़ंजे के निर्माण से गांववासियों को न सिर्फ यात्रा में सहूलियत मिली है, बल्कि सड़क किनारे लगाए गए पत्थर भी दुर्घटनाओं के खतरे को कम करेंगे।

इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित, करौदी प्रधान प्रतिनिधि जगदंबा प्रसाद, समाजसेवी अनिल उर्फ अपुन सिंह समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सभी ने इस विकास कार्य को ऐतिहासिक और गांव के लिए एक अहम मील का पत्थर बताया।

अब कुडनिया गांव के लोग राहत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी और उनका जीवन और भी सरल हो जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com