“इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जज और 24 ADJ रैंक के न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। इस ट्रांसफर सूची में सहारनपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और अन्य जिलों के अधिकारी शामिल हैं।“
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने न्यायिक व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से 22 जिला जजों और 24 ADJ (अपर जिला जज) रैंक के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है। इस तबादले में सहारनपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रायबरेली, अयोध्या, कासगंज, बदायूं, और हरदोई सहित कई जिलों के न्यायिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
READ IT ALSO : भारत के 50वें CJI जस्टिस धनंजय चंद्रचूड़: एक कार्यकाल जिसने न्याय प्रणाली में नए मानक स्थापित किए
हाईकोर्ट के इस ट्रांसफर निर्णय का उद्देश्य न्यायिक कार्यों को सुव्यवस्थित करना और न्यायालयों में लंबित मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करना है। इस बदलाव से न्यायिक अधिकारी विभिन्न जिलों में अपने अनुभवों का लाभ उठाते हुए कानूनी सेवाओं में सुधार करेंगे।
प्रमुख ट्रांसफर सूची:
बबिता रानी – सहारनपुर से शाहजहांपुर
ब्रह्मदेव शर्मा – शाहजहांपुर से मुरादाबाद
तरुण सक्सेना – रायबरेली से सहारनपुर
सुधीर कुमार पंचम – मैनपुरी से बरेली
रंजय वर्मा – फतेहपुर से अयोध्या
रामेश्वर – मऊ से कासगंज
पंकज कुमार अग्रवाल – बदायूं से मैनपुरी
संजीव शुक्ला – आजमगढ़ से हरदोई
इन तबादलों से संबंधित सभी अधिकारी जल्द ही अपने नए पदों पर कार्यभार संभालेंगे।
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल