Thursday , November 14 2024
नेपाल प्रधानमंत्री चीन यात्रा, केपी शर्मा ओली पहली विदेश यात्रा, नेपाल-चीन संबंध, भारत-नेपाल परंपरा, ओली चीन यात्रा,Nepal PM China visit, KP Sharma Oli first foreign trip, Nepal-China relations, India-Nepal tradition, Oli China tour, नेपाल PM चीन दौरा, 64 साल पुरानी परंपरा, केपी शर्मा ओली विदेश यात्रा, नेपाल-चीन कूटनीति, नेपाल-भारत संबंध, Nepal PM China tour, 64-year-old tradition, KP Sharma Oli foreign visit, Nepal-China diplomacy, India-Nepal relations,
नेपाल प्रधानमंत्री चीन यात्रा(फाइल फोटो)

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली जाएंगे चीन, 64 साल की भारत-नेपाल परंपरा हुई समाप्त

नेपाल। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 64 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए चीन जाने का निर्णय लिया है। ओली 2 से 6 दिसंबर तक चीन में रहेंगे, जहां वह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के निमंत्रण पर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इस निर्णय से नेपाल-चीन संबंधों को नया आयाम मिलने की संभावना है, जबकि भारत-नेपाल परंपरागत संबंधों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।

नेपाल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा का गंतव्य भारत न होकर कोई और देश है। बीते 64 सालों से नेपाल के प्रधानमंत्री अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए भारत को ही प्राथमिकता देते आए थे, जिससे भारत और नेपाल के संबंध और मजबूत बने रहे। लेकिन इस बार भारत की ओर से ओली को कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला है, जिससे यह नई परंपरा स्थापित हो रही है।

नेपाल-चीन संबंधों में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकती है। ओली के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, बुनियादी ढांचा विकास, और रणनीतिक साझेदारी जैसे मुद्दों पर बातचीत की संभावना है। इस यात्रा का उद्देश्य नेपाल की विदेश नीति में संतुलन बनाना और नेपाल-चीन संबंधों को और मजबूत करना है, जिससे नेपाल को अपने विकास के लिए विविध अवसर मिल सकें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com