Wednesday , November 13 2024
योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव विवाद, Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Controversy, करहल और कानपुर चुनावी रैली सपा भाजपा, Karhal and Kanpur election rally SP BJP, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आरक्षण Aligarh Muslim University Reservation, मथुरा और अयोध्या मंदिर विकास योजना, योगी आदित्यनाथ का बयान अखिलेश पर, Yogi Adityanath statement on Akhilesh, सपा और भाजपा चुनावी बयान, SP and BJP election statements, अयोध्या मथुरा मंदिर विकास योजना, Ayodhya Mathura temple development plan,
सीएम योगी

योगी का अखिलेश पर तीखा हमला: “बबुआ अभी बालिग नहीं हुए, नेताजी को देखकर दुख होता होगा”

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल और कानपुर में आयोजित चुनावी रैलियों में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। करहल रैली में उन्होंने नाम लिए बिना अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया, “बबुआ अभी बालिग नहीं हुए हैं। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) पार्टी की मौजूदा हालत देखकर दुखी होते होंगे। पूरी पार्टी का सत्यानाश कर दिया और कांग्रेस के आगे गिरवी रख दी।” योगी ने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए जो वादा किया था उसे निभाया, और अब मथुरा में भी श्रीकृष्ण के सम्मान के लिए काम किया जाएगा।

कानपुर की रैली में योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और वोट बैंक के लिए सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काते हैं। योगी ने कानपुर की जनता को यह भी भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में कानपुर सहित सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

योगी ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि मथुरा-वृंदावन के विकास कार्यों में उनका समर्थन नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को वोट चाहिए, लेकिन उन्हें श्रीकृष्ण का सम्मान नहीं चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा का वोट बैंक मथुरा, काशी और राम मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर जाते ही खिसकता है।

करहल और कानपुर के बाद, सीएम योगी ने अलीगढ़ के खैर में भी जनसभा की। यहां पर उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे पर सवाल उठाया और कहा कि यहां मुस्लिमों को 50% आरक्षण दिया जाता है, जबकि इसमें भारत का पैसा भी लगा है। उन्होंने मांग की कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों को भी आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए जनता को गुमराह कर रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल और कानपुर रैलियों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला और उन्हें “बालिग न होना” कहकर तंज कसा। योगी ने कहा कि सपा ने कांग्रेस के आगे पार्टी गिरवी रख दी है, जिससे मुलायम सिंह यादव दुखी होते होंगे। भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर के वादे को निभाया है और अब मथुरा में भी श्रीकृष्ण भूमि के विकास पर कार्य करेगी। योगी ने कानपुर की रैली में भी कांग्रेस और सपा पर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

अलीगढ़ रैली में योगी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर सवाल उठाया और सभी वर्गों को आरक्षण देने की मांग की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com