“अमित शाह के फडणवीस का नाम लेने से महाराष्ट्र की महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर हलचल मच गई है। इस बयान के बाद महायुति के सभी दलों में बेचैनी है, जबकि अजित पवार का कहना है कि सीएम का निर्णय चुनाव के बाद किया जाएगा।”
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस का नाम लेकर महायुति में हलचल मचा दी है। शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि महायुति को जिताएं और देवेंद्र फडणवीस को विजयी बनाएं। इस बयान के बाद यह सवाल उठने लगा है कि यदि महायुति की सरकार बनती है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे?
गौरतलब है कि महायुति में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं। अभी तक महायुति और महाविकास आघाड़ी में से किसी ने भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वर्तमान में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं, लेकिन महायुति ने चुनाव में किसी एक चेहरे को सीएम पद के लिए प्रस्तुत नहीं किया है।
अजित पवार ने शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद का फैसला चुनाव के बाद गठबंधन के सभी दल मिलकर करेंगे। हालांकि, अमित शाह द्वारा फडणवीस का नाम लेने के बाद महायुति के सहयोगी दलों में बेचैनी देखी जा रही है, और इससे गठबंधन में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
देश-दुनिया की राजनीति, महाराष्ट्र चुनाव की ताज़ा जानकारी और दिलचस्प खबरों के लिए विश्ववार्ता के साथ जुड़े रहें।
विशेष रिपोर्ट: मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal