“योगी पर आरोप लगाते हुए PDA के समर्थन में बात की और रामपुर जाकर आजम खान के परिवार से मुलाकात की। जानें उपचुनाव से पहले इस मुलाकात के राजनीतिक मायने और अखिलेश के बड़े बयान।”
मुरादाबाद। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में रैली करने के बाद रामपुर में आजम खान के घर जाकर उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। अखिलेश का कहना है कि वर्तमान सरकार जनता के समर्थन से दूर होती जा रही है। मुरादाबाद रैली में अखिलेश ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की हार के बाद यूपी की कुर्सी भी सुरक्षित नहीं बचेगी। PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) गठबंधन से घबराए योगी सरकार पर अखिलेश ने कहा कि वे जातीय राजनीति से नफरत करते हैं। अखिलेश ने प्रयागराज के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा भी उठाया, साथ ही अयोध्या चुनाव के टाले जाने पर सवाल उठाए।
READ IT ALSO :नेपथ्य में गुजरात मॉडल, योगी के यूपी मॉडल की ब्रांडिंग शुरू
अयोध्या में चुनाव टाले जाने के बारे में बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है। प्रयागराज में छात्रों पर लानेपथ्य में गुजरात मॉडल, योगी के यूपी मॉडल की ब्रांडिंग शुरूठीचार्ज के मुद्दे पर भी उन्होंने योगी सरकार की आलोचना की। अखिलेश के इस बयान से यूपी की राजनीति में हलचल मच गई है। अब देखना यह है कि जनता किसे समर्थन देती है और किसकी कुर्सी हिलती है।
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें……
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal