“लखनऊ में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पार्षदों ने अभियान शुरू किया है। हर कनेक्शन पर 1000 रुपए का अनुदान मिलेगा, जिससे हर वार्ड में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा।”
लखनऊ। लखनऊ में अब सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पार्षद अभियान चलाएंगे। इस पहल के तहत, जब कोई कस्टमर सौर ऊर्जा कनेक्शन लेगा तो वार्ड को 1000 रुपए का अनुदान मिलेगा। लखनऊ के सभी 110 वार्डों के पार्षदों को इस योजना के बारे में सूचित किया जा चुका है। बीजेपी पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने इसे सरकार और नगर विकास विभाग की अच्छी पहल बताया, जिसमें हर वार्ड को एक लाख रुपए तक का अनुदान मिल सकता है।
हर वार्ड में कम से कम 5000 मकान हैं, लेकिन वर्तमान में सौर ऊर्जा के कनेक्शन की संख्या बहुत कम है। पार्षद को वार्ड की स्थिति का अच्छा ज्ञान होता है, इसलिए यह अभियान सफल होने की संभावना है। लखनऊ में सौर ऊर्जा को लेकर पहले ही सरकार से लेकर नेडा तक बड़ी सब्सिडी दी जा रही है, जिससे नागरिकों को सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है।
READ IT ALSO : नेपथ्य में गुजरात मॉडल, योगी के यूपी मॉडल की ब्रांडिंग शुरू
लखनऊ में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम के पार्षदों के जरिए एक नया अभियान शुरू किया गया है। इस पहल के तहत, कस्टमर द्वारा सौर ऊर्जा कनेक्शन लेने पर वार्ड को 1000 रुपए का अनुदान मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य लखनऊ के 110 वार्ड्स में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाना है।यह योजना वार्डों में विकास को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मदद करेगी।
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के तहत, सौर ऊर्जा कनेक्शन लगाने पर प्रति यूनिट 25 हजार रुपए से ज्यादा की सब्सिडी मिल रही है। इस अभियान से पार्षदों को वार्ड स्तर पर विकास करने का मौका मिलेगा, और लोगों को पर्यावरण की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal