औरैया। जिले के अयाना थाना क्षेत्र के अनुरुद्धनगर स्थित ससुराल में पत्नी को लेने आए युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। दरवाजा न खुलने पर ससुरालीजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
अजीतमल कोतवाली के व्यौरा गोपालपुर निवासी रामप्रसाद निषाद के बेटे अंशुल 26 की शादी वर्ष 2021 में अनुरुद्धनगर निवासी रामबक्श की बेटी पूजा के साथ हुई थी। आपसी अनबन के चलते एक साल से वह मायके में रह रही थी। चार माह पहले उसने मायके में ही बेटी को जन्म दिया है। सोमवार को अंशुल अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था। यहां उसने पत्नी से बातचीत होने के बाद कमरे में जाकर छत के कुंडे पर दुपट्टे से फांसी लगा ली।
Read It Also :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
दरवाजा न खुलने पर पत्नी ने जानकारी परिजन को दी। परिजन ने कमरे में झांक कर देखा तो अंशुल का शव छत के कुंडे में दुपट्टे के फंसे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे सीओ अजीतमल अशोक कुमार व थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने शव को फंदे से उतरवाकर घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि पति साथ जाने की जिद कर रहा था। इस पर उसने भागवत सुनने गए पिता के लौटने के बाद साथ चलने की बात कही थी। इससे नाराज होकर पति कमरे में चला गया और आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal