“उत्तर प्रदेश उपचुनाव के दौरान मुरादाबाद में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पाशा ने भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके वंशज मुसलमान थे और उन्हें इस्लाम अपनाने का न्योता दिया। जानें शौकत अली के बयान का पूरा ब्योरा।”
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की गहमा-गहमी में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पाशा का बयान खासा चर्चा का विषय बन गया है। मुरादाबाद के कुंदरकी सीट से AIMIM प्रत्याशी हाफिज वारिस अली का प्रचार करने पहुंचे शौकत अली ने भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर को लेकर एक विवादित बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान थे और ‘घर वापसी’ की दावत देते हुए कहा कि वह इस्लाम स्वीकार कर सकते हैं। शौकत अली का यह बयान ऐसे समय आया है जब यूपी चुनाव में केवल 7 दिन ही बचे हैं।
READ IY ALSO: नेपथ्य में गुजरात मॉडल, योगी के यूपी मॉडल की ब्रांडिंग शुरू
शौकत अली ने भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जनसभाओं में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात करते हैं, जबकि उनके प्रत्याशी ‘जालीदार टोपी’ और ‘अरबी रुमाल’ पहन रहे हैं। यह टिप्पणी भाजपा समर्थकों के बीच प्रतिक्रिया उत्पन्न कर सकती है और चुनाव के माहौल में नई गरमी पैदा कर सकती है।
इसी बीच, मीरापुर से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के प्रचार वाहन के बीच सड़क में खड़ा होने पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ। उनके ससुर, पूर्व सपा सांसद की पुलिस से कहासुनी भी चर्चा का विषय बनी रही। वहीं, करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा जनता जान चुकी है, और करहल के लोग सपा को ही वोट देंगे।
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल