राजगढ़ थाना क्षेत्र के धुरकर चट्टी पर स्थित बीसी सखी सेवा केंद्र और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चला रही महिला सुनीता मौर्य को 25 हजार रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। यह घटना मंगलवार को हुई, जब सुनीता मौर्य अपने पति जितेंद्र कुमार मौर्य के साथ अपनी दुकान पर मौजूद थीं।
Read IT Also :- भाजपा सरकार महंगाई रोक पाने में पूरी तरह से विफल: अखिलेश यादव
फ्रॉड का तरीका
दो बाइक सवार अज्ञात युवक दुकान पर पहुंचे और उन्होंने सुनीता मौर्य से कहा कि उन्हें गूगल पे के जरिए पैसे मंगवाने हैं, क्योंकि उन्हें पैसे की सख्त जरूरत है। उनकी बातों में विश्वास करके सुनीता मौर्य ने अन्य व्यक्ति के मोबाइल से 25,200 रुपये ट्रांसफर करवा दिए। ट्रांजेक्शन के बाद सुनीता मौर्य के मोबाइल पर पैसे रिसीव होने का मैसेज भी आया। इसके बाद दोनों युवक पैसे लेकर मौके से फरार हो गए।
ठगी का खुलासा
दो दिन बाद सुनीता मौर्य को यह पता चला कि जिस खाते से पैसे मंगाए गए थे, उस खाते पर होल्ड लग गया है और ट्रांजेक्शन रिवर्स कर दिया गया। तब उन्हें समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं।
पुलिस में शिकायत
बीसी संचालक ने इस मामले की रिपोर्ट राजगढ़ थाने में लिखित तहरीर देकर दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है।
Read It Also :- विश्ववर्ता की ख़बर का असर: योगी सरकार ने 2 पी सी एस अफसर समेत 5 को किया सस्पेंड
पुलिस की कार्यवाही
राजगढ़ थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब इस ठगी के पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।
यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों की एक और मिसाल है, जहां साइबर अपराधी लोगों को धोखा देकर पैसे लूटने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ठगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रयासरत है।