Friday , November 15 2024
मेडिकल पर जांच करते हुए औषधि निरीक्षक

बलिया: औषधि निरीक्षक का निरीक्षण, दुकानों में मचा हड़कंप, मिलेगी नोटिस


बलिया। औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल ने गुरुवार को सिकंदरपुर कस्बा सहित बलिया क्षेत्र की दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक के पहुंचने की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे। इससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया।

औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल सबसे पहले सिकंदरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने तहसीलदार फार्मेसी का निरीक्षण किया और कुछ दवाओं के सैंपल जांच के लिए अपने साथ ले गए। दुकानदारों को दवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई। निरीक्षक ने कहा कि यदि किसी भी दुकान पर लापरवाही पाई जाती है, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके बाद निरीक्षक खटंगा क्षेत्र के बिपुल मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और वहां भी गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण की जानकारी मिलने के बाद, सिकंदरपुर कस्बे के अस्पताल रोड और बाजार स्थित दवा दुकानों के शटर गिरने लगे। निरीक्षक ने बताया कि दुकानदारों ने अचानक अपने स्टोर बंद कर दिए, और अब यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि कौन सी दुकान वैध है और कौन सी अवैध। शुक्ल ने कहा कि बंद दुकानों को नोटिस भेजी जाएगी और उन्हें आवश्यक कार्रवाई के तहत जवाब देना होगा।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com