Sunday , November 24 2024
चेतक प्रतियोगिता में बिहार के सीवान जिले के वीर ने शील्ड पर जमाया कब्जा
चेतक प्रतियोगिता में बिहार के सीवान जिले के वीर ने शील्ड पर जमाया कब्जा

चेतक प्रतियोगिता में बिहार के सीवान जिले के वीर ने शील्ड पर जमाया कब्जा

बलिया के बजरंगी और बिजलीरानी रहे द्वितीय और तृतीय


बलिया, उत्तर प्रदेश: ददरी मेले में नगर पालिका द्वारा आयोजित चेतक प्रतियोगिता में बिहार के सीवान जिले के अमोद उर्फ मुखिया के घोड़े ‘वीर’ ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं, बलिया जिले के भरौली निवासी श्रीाकांत पांडेय के घोड़े ‘बजरंगी’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, और बलिया के जनाड़ी निवासी नेपाल पांडेय की घोड़ी ‘बिजलीरानी’ ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सीआरओ त्रिभुवन, और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने विजेताओं को शील्ड और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

चेतक प्रतियोगिता को देखने के लिए ददरी मेले में बड़ी संख्या में लोग जुटे। दोपहर तक ग्राउंड के चारों ओर दर्शकों की भीड़ खचाखच भर गई। प्रतियोगिता का आयोजन चार राउंड में किया गया था, जिसमें प्रत्येक राउंड में पांच घोड़ों ने हिस्सा लिया। पहले राउंड में क्रांतिवीर घोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राकेट घोड़ा द्वितीय स्थान पर रहा। दूसरे राउंड में राजू घोड़ा पहले स्थान पर था और बजरंगी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। तीसरे राउंड में कल्लू राजा और बिजलीरानी घोड़ी क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही। चौथे राउंड में पूर्वांचल एक्सप्रेस और वीर घोड़ा क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे।

फाइनल मुकाबले में बिहार के सीवान जिले के ‘वीर’ ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया और पहले स्थान पर आकर शील्ड पर कब्जा किया। ‘बजरंगी’ घोड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि ‘बिजलीरानी’ तीसरे स्थान पर रही। इन तीनों घोड़ों को क्रमशः शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का समापन विजेताओं के सम्मानित होने के बाद हुआ।

सांत्वना पुरस्कारों में कल्लू राजा (कृष्णानंद पांडेय), राकेट (हरेराम मुखिया), और पूर्वांचल एक्सप्रेस (मो मकसूद) को दिया गया। इन पुरस्कारों को निर्णायक मंडल के सदस्य, जिनमें दमदम राय, शिवशंकर मिश्र, रामनारायण यादव, गोलू सिंह, और आशीष सिंह शामिल थे, ने वितरित किया।

दर्शकों के बीच प्रतियोगिता का बड़ा ही उत्साह था। जैसे ही दौड़ शुरू हुई, भीड़ ने घुड़सवारों का उत्साह बढ़ाया। एक दिलचस्प घटना ने दर्शकों को हैरान कर दिया, जब कल्लू राजा घोड़ा दौड़ते वक्त एक बल्ली से टकरा गया और उसका घुड़सवार गिर पड़ा, लेकिन घोड़ा दौड़ता रहा। दर्शकों ने उसे देखते हुए उसे सलाम किया और उसकी कड़ी मेहनत और साहस की सराहना की। घोड़ा अन्य घोड़ों के साथ दौड़ता रहा और जब तक वह समाप्त नहीं हुआ, दर्शक भृगु और बालेश्वर नाथ बाबा के जयकारे लगाते रहे।

इस शानदार प्रतियोगिता का संचालन पप्पू पांडेय ने किया। कार्यक्रम में एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर, सीआरओ त्रिभुवन, एसडीएम आत्रेय मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, ईओ सुबाष कुमार, नपा अध्यक्ष संत कुमार और भा.ज.पा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू सहित सैकड़ों लोग और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता की सफलता पर सभी ने खुशी जताई और इसके आयोजन के लिए नगर पालिका की सराहना की।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com