बाराबंकी: महिला हॉकी खिलाड़ियों ने क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर और संविदा पर तैनात ट्रेनर श्रद्धा सोनकर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों पर महिला खिलाड़ियों से बैड टच करने और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप है।
पीड़ित खिलाड़ियों ने एसपी दिनेश कुमार सिंह को दिए गए प्रार्थनापत्र में कहा कि राजेश सोनकर अक्सर उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे। इसके अलावा, ट्रेनर श्रद्धा सोनकर भी खिलाड़ियों पर दबाव डालती थीं कि वे राजेश के आवास पर जाएं।
इस मामले में दोनों आरोपी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। इस घटनाक्रम ने क्रीड़ा जगत में हड़कंप मचा दिया है, और पीड़ित खिलाड़ियों ने न्याय की उम्मीद जताई है।
मामला अभी जांच के चरण में
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है और आरोपी अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना खेल जगत में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal