लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित दयाल रेजिडेंसी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक युवक अखंड प्रताप सिंह बीबीडी कॉलेज का छात्र था और लखनऊ पुलिस के एक इंस्पेक्टर का बेटा था।
जानकारी के अनुसार, अखंड अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में शामिल होने के लिए दयाल रेजिडेंसी गया था, जहां एक महिला मित्र के साथ उसकी कहासुनी हो गई।
पार्टी के दौरान महिला मित्र से हुए विवाद के बाद अखंड की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत चंदन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अखंड की अचानक मौत ने उसके परिवार और मित्रों को सदमे में डाल दिया है। घटनास्थल पर मौजूद दोस्तों ने बताया कि पार्टी के दौरान अखंड की तबीयत अचानक खराब हो गई, और उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
इस घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिवार से बयान लेने की प्रक्रिया जारी है। परिवार और दोस्त इस घटना से गहरे सदमे में हैं, और अभी तक मौत के कारणों को लेकर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal