श्रावस्ती: जिले में खाद की अवैध कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। DM और SP के निरीक्षण में खुलासा हुआ कि एक गोदाम से खाद अवैध रूप से नेपाल भेजी जा रही थी।
यह गोदाम ‘साहिल ट्रेडर्स’ के नाम से संचालित हो रहा था, जहां खाद को महंगे दामों पर क्रय केंद्र से नेपाल भेजा जा रहा था।
यह अवैध खेल जिला कृषि अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा की शह पर चल रहा था, जिन्होंने तीन दिन पहले ही इस गोदाम का फर्जी सत्यापन किया था। खाद का अवैध भंडारण और कालाबाजारी के आरोप में DM ने गोदाम के संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
इसके साथ ही जिला कृषि अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा और अपर जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार पर भी कार्रवाई की गई है। DM ने दोनों अधिकारियों के निलंबन और विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है। यह मामला सिरसिया ब्लॉक के ताल भगोड़ा क्षेत्र का है, जहां यह अवैध गतिविधि चल रही थी।
यह कार्रवाई खाद की कालाबाजारी के खिलाफ जिले में हो रही कड़ी कार्रवाई को दर्शाती है, जिससे कृषि विभाग और सरकारी नीतियों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा।