Sunday , November 24 2024
सम्मानित होते यूजीसी के पूर्व चेयरमैन

‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2024’ से नवाजा गए यूजीसी के पूर्व चेयरमैन

नई दिल्ली। देश के प्रख्यात शिक्षाविद और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व चेयरमैन, प्रो. डी.पी. सिंह को अकादमिक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें डॉ. प्रीतम सिंह फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित चौथे प्रिज्म सम्मेलन के समापन समारोह में मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद में प्रदान किया गया। इस सम्मान को प्रो. सिंह को चार दशकों तक शैक्षिक क्षेत्र में उनके निरंतर नेतृत्व के लिए दिया गया।

प्रो. डी.पी. सिंह ने भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और वह वर्तमान में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुम्बई के कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार हैं। इसके अलावा, उन्होंने यूजीसी के चेयरमैन, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के निदेशक और कई प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपति के रूप में भी कार्य किया है।

प्रो. सिंह के अद्वितीय कार्यों के लिए उन्हें पहले ही कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, जिनमें पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार, दशक के पर्यावरणविद् (पूर्वांचल) पुरस्कार, भारत ज्योति पुरस्कार और यूपी रत्न पुरस्कार जैसे सम्मान शामिल हैं। उनके योगदान ने भारतीय उच्च शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com