Saturday , November 23 2024
वक्फ संपत्ति नियम, Waqf Property Rules, मुतवल्ली योग्यता, Mutawalli Eligibility, उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम, Uttar Pradesh Waqf Act, संपत्ति पंजीकरण जांच, Property Registration Verification, वक्फ बोर्ड सुधार, Waqf Board Reforms, अवैध कब्जा रोकथाम, Illegal Encroachment Prevention, वक्फ बोर्ड पंजीकरण प्रक्रिया, Waqf Board Registration Process, मुतवल्ली न्यूनतम आयु, Mutawalli Minimum Age, वक्फ संपत्ति जांच, Waqf Property Investigation, योगी आदित्यनाथ वक्फ सुधार, Yogi Adityanath Waqf Reforms, भू माफिया रोकथाम नियम, Land Mafia Prevention Rules,
उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम

यूपी में वक्फ संपत्ति पंजीकरण पर सख्ती, मुतवल्लियों की योग्यता और आयु सीमा तय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण और देखरेख में सख्ती बरतते हुए नए नियम लागू किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन को मंजूरी दी गई।

अब शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में किसी भी भू-संपत्ति को पंजीकृत करने से पहले उसकी जांच अनिवार्य होगी। संबंधित प्रार्थना पत्र एसडीएम को भेजा जाएगा, जो संपत्ति की वैधता सुनिश्चित करेंगे। जांच में यह देखा जाएगा कि संपत्ति सरकारी, विवादित या अवैध तो नहीं है। एसडीएम द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के बाद ही संपत्ति वक्फ बोर्ड में दर्ज होगी।

इसके अलावा, मुतवल्ली बनने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। मुतवल्ली को हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू का ज्ञान होना आवश्यक होगा। यह कदम वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन और अवैध कब्जों को रोकने के लिए उठाया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com