लखनऊ: आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमआई बिल्डर्स के निदेशक मोहम्मद कादिर अली के करीबी लवी कबीर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
लवी कबीर पर आरोप है कि उसने अर्जुनगंज में विवादित भूमि पर फर्जीवाड़ा कर टाउनशिप का निर्माण किया। इस मामले में जांच एजेंसियां लगातार कार्यवाही कर रही हैं और लवी कबीर की तलाश में जुटी हैं।
पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग और ईडी की टीम ने लवी कबीर के शाहनजफ रोड स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया है।
दोनों जांच एजेंसियों ने लवी कबीर को अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है, ताकि मामले की विस्तृत जांच की जा सके।
एमआई बिल्डर्स के निदेशक मोहम्मद कादिर अली के साथ लवी कबीर का गहरा संबंध है और दोनों मिलकर अवैध रूप से भूमि पर टाउनशिप बनाने के आरोप में शामिल हैं।
एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच में यह तथ्य सामने आया है कि यह टाउनशिप विवादित भूमि पर बनाई गई थी, जिसके चलते अब दोनों जांच एजेंसियां गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, लवी कबीर के खिलाफ जांच एजेंसियों ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं, और जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal