“गोरखपुर-वाराणसी हाई-वे पर सोमवार को एक बस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। ड्राइवर की झपकी के कारण बस खाई में पलट गई। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी भेजा गया।”
गाजीपुर: गोरखपुर-वाराणसी हाई-वे पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बारातियों से भरी एक बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण सैदपुर नगर स्थित शीतला देवी मंदिर के पास सड़क से उतरकर गहरे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
घटना के समय बस में करीब 50 बाराती सवार थे, जो मुजफ्फरनगर (बिहार) से वाराणसी जा रहे थे, जहां एक निजी लॉज में शादी का आयोजन था। बस का ड्राइवर सूरज था, जो गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाई-वे पर सैदपुर स्थित शीतला देवी मंदिर के पास पहुंचते ही झपकी लेने लगा, जिससे बस सड़क से बाहर निकल कर 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई।
बस पलटने के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई, और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में, गंभीर रूप से घायल चार लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal