“अमेठी में एसडीओ ने कालाबाजारी की शिकायत पर डीएपी और यूरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर थाने की सुपुर्दगी में दिया। जांच के बाद होगी विधिक कार्रवाई।”
अमेठी: संग्रामपुर में सोमवार को एसडीओ की कार्रवाई से खाद की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया। डीएपी और यूरिया लोड करके अवैध तरीके से ले जाई जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली को एसडीओ ने पकड़ा।
किसानों की खाद खरीद के दौरान आमतौर पर डीएपी की लंबी लाइनों में भीड़ बढ़ जाती है, जिसका फायदा कालाबाजारी करने वाले उठाते हैं। इस बीच संग्रामपुर में एक ट्रैक्टर ट्राली पर लगभग 80 बोरी डीएपी लोड की गई थी, जिसे कहीं और ले जाने की योजना थी।
यह भी पढ़ें : पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मजबूती: सीएम योगी
एसडीओ ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जिला कृषि अधिकारी को सूचित किया, और इसके बाद एसडीएम तथा थाना प्रभारी से चर्चा की गई। ट्रैक्टर ट्राली को खाद के साथ थाने की सुपुर्दगी में दिया गया है।
जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार यादव ने इस पूरे मामले पर कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।