“झांसी में ‘सनातन हिंदू एकता’ यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर फूलों के साथ मोबाइल फेंका गया। शास्त्री ने स्पष्ट किया कि यह श्रद्धालु की गलती थी, साजिश नहीं। पढ़ें पूरी खबर।”
झांसी। झांसी में मंगलवार को ‘सनातन हिंदू एकता’ यात्रा के दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फूलों के साथ एक मोबाइल फेंका गया, जो सीधे उनकी कनपटी पर जाकर लगा। अचानक मोबाइल लगने से शास्त्री चौंक गए लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए लाउडस्पीकर से घोषणा की, “यह किसी श्रद्धालु की गलती है। यह कोई साजिश नहीं है।”
यात्रा के दौरान अफवाहें फैलने लगीं कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर हमला हुआ है। इस पर शास्त्री ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, “मेरे ऊपर किसी तरह का हमला नहीं हुआ। फूल फेंकते समय किसी श्रद्धालु का मोबाइल गलती से मुझ पर आकर लगा।” उन्होंने पुलिस को भी इस घटना पर अनावश्यक कार्रवाई करने से मना किया।
‘सनातन हिंदू एकता’ यात्रा का उद्देश्य:
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्तमान में ‘सनातन हिंदू एकता’ यात्रा निकाल रहे हैं। मंगलवार को यह यात्रा यूपी के झांसी के मऊरानीपुर से शुरू हुई। यात्रा के दौरान शास्त्री ने कहा, “अगर ऐसी यात्राएं आयोजित न की गईं, तो देश को गृहयुद्ध झेलना पड़ेगा। 8-9 राज्यों में भयंकर गृहयुद्ध हो सकता है, जिससे लाखों लोगों की जान जा सकती है।”
यात्रा का यह छठा दिन है, और अब तक शास्त्री करीब 80 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। यात्रा के दौरान लाखों लोग शामिल हो रहे हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
मनोज शुक्ल