“लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कन्नौज में हुए दर्दनाक हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर, एक लैब टेक्नीशियन और एक क्लर्क की मौत हो गई। स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर ट्रक की चपेट में आ गई।”
सैफई। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बुधवार तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर, एक लैब टेक्नीशियन और एक क्लर्क की मौत हो गई। स्कार्पियो, जिसमें ये सभी सवार थे, डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में पलट गई और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा तड़के 3:30 बजे हुआ।
स्कार्पियो 100 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही थी। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर को झपकी आने और ओवरस्पीड के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह पिचक गई और मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
- डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), निवासी आगरा, बायोकेमेस्ट्री से पीजी कर रहे थे।
- डॉ. अरुण कुमार, निवासी कन्नौज, बायोकेमेस्ट्री से पीजी कर रहे थे।
- डॉ. नारदेव, निवासी बरेली, बायोकेमेस्ट्री से पीजी कर रहे थे।
- राकेश कुमार, क्लर्क, निवासी बिजनौर।
- संतोष कुमार मौर्य, लैब टेक्नीशियन, निवासी भदोही।
डॉ. जयवीर, जो माइक्रोबायोलॉजिस्ट की पढ़ाई कर रहे हैं, गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें सैफई ट्रामा सेंटर के HICU में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
दुर्घटना का कारण
पुलिस का कहना है कि स्कार्पियो पहले डिवाइडर से टकराई, फिर पलटकर दूसरी लेन में पहुंची, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को काटकर शवों को निकाला।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, क्षेत्रीय दुर्घटनाओं और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
मनोज शुक्ल