Wednesday , November 27 2024
Jhansi fire tragedy, medical college fire, newborn deaths, hospital negligence, fire investigation, झांसी अग्निकांड, मेडिकल कॉलेज हादसा, नवजात बच्चों की मौत, अस्पताल लापरवाही, अग्निकांड जांच, झांसी अस्पताल अग्निकांड फोटो, नवजातों की मौत झांसी, मेडिकल कॉलेज आग झांसी, अग्निशमन यंत्र लापरवाही, झांसी अग्निकांड अपडेट, Jhansi fire incident image, newborn deaths due to fire, medical college fire photos, fire safety negligence, Jhansi fire updates,झांसी अग्निकांड, मेडिकल कॉलेज हादसा, नवजातों की मौत, झांसी अस्पताल आग, अग्निकांड जांच, Jhansi fire tragedy, hospital fire incident, newborn deaths Jhansi, medical college fire, fire investigation Jhansi, झांसी मेडिकल कॉलेज आग, नवजात बच्चों की मौत, झांसी अस्पताल हादसा, आग लगने का कारण, झांसी अग्निकांड अपडेट, Jhansi hospital fire, newborn deaths in fire, medical college tragedy, cause of fire in hospital, Jhansi fire updates,
झांसी अस्पताल हादसा

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में डिप्टी सीएम ने की कार्रवाई, प्रधानाचार्य हटाए, 3 निलंबित

लखनऊ। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में दस बच्चों की मृत्यु के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्यवाही की है।

डिप्टी सीएम के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटा दिया है। साथ ही कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आरोप पत्र एवं तीन अन्य को निलंबित किया गया है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई ह्रदय विदायक घटना को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है। पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक जांच कमेटी का गठन किया गया था।

जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है। उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया है।

वहीं, कॉलेज के अवर अभियन्ता (विद्युत) संजीत कुमार, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय एवं मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर को तत्काल निलम्बित करते हुए आरोप पत्र दिया गया।

कमिश्नरी जांच के निर्देश
कॉलेज में बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओम शंकर चौरसिया, सर्जरी विभाग के सह-आचार्य डॉ. कुलदीप चंदेल व विद्युत प्रभारी अधिकारी को आरोप पत्र देकर उनकी भूमिका की जांच के लिए मण्डलायुक्त झांसी को जांच अधिकारी बनाया गया।

यह थी घटना
15 नवम्बर को झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में आग लगने से दस बच्चों की मृत्यु हो गई थी। हादसे के तुरंत बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे थे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी थी।

साथ ही दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। डिप्टी सीएम ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को महानिदेशक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित करने के आदेश दिए थे।

कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद समीक्षा कर घटना में दोषियों के खिलाफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा कार्रवाई की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com