Friday , November 29 2024
बांग्लादेश हिंसा, ममता बनर्जी का बयान, हिंदुओं पर हमले, चिन्मय दास गिरफ्तारी, केंद्र सरकार की भूमिका, ममता बनर्जी चिंता, पश्चिम बंगाल विधानसभा, Bangladesh violence, Mamata Banerjee statement, attacks on Hindus, Chinmoy Das arrest, role of central government, Mamata Banerjee concern, West Bengal Assembly, ममता बनर्जी बांग्लादेश हिंसा, हिंदुओं पर हमला बांग्लादेश, चिन्मय दास गिरफ्तारी, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री प्रतिक्रिया, Mamata Banerjee Bangladesh violence, attacks on Hindus in Bangladesh, Chinmoy Das arrest, West Bengal CM reaction,
ममता बनर्जी बांग्लादेश हिंसा पर चिंतित

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर ममता ने जताई चिंता, कहा- मोदी के साथ हैं

कोलकाता। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा और चिन्मय दास की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की है। विधानसभा सत्र के दौरान ममता ने कहा कि इस मुद्दे को केंद्र सरकार को देखना चाहिए और जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “यह दूसरे देश का मामला है, और भारत का अधिकार क्षेत्र इसमें सीमित है। केंद्र सरकार को स्थिति को सुलझाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। जो भी निर्णय केंद्र सरकार लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।”

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बांग्लादेश के घटनाक्रम पर सीधे टिप्पणी करने से बचते हुए केंद्र को इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर सुलझाने की सलाह दी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है। भारत सरकार से इस पर ठोस कदम उठाने की मांग तेज हो रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com