Thursday , November 28 2024
मनीष सिसोदिया, बांग्लादेश हिंसा, हिंदू सुरक्षा, चिन्मय कृष्ण दास, इस्कॉन मंदिर, पीएम मोदी अपील, सनातनी रक्षा, बांग्लादेश हिंदू अधिकार, Manish Sisodia, Bangladesh violence, Hindu protection, Chinmoy Krishna Das, ISKCON temple, PM Modi appeal, Sanatani safety, Bangladesh Hindu rights, मनीष सिसोदिया बयान, बांग्लादेश हिंदुओं पर हमला, चिन्मय कृष्ण दास गिरफ्तारी, सनातन धर्म रक्षा, इस्कॉन मंदिर दर्शन, Manish Sisodia statement, Bangladesh attacks on Hindus, Chinmoy Krishna Das arrest, Sanatan Dharma safety, ISKCON temple visit,
मनीष सिसोदिया

सिसोदिया का पीएम मोदी से सवाल: ‘बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?’

नई दिल्ली। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में दर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “बांग्लादेश में हमारे संत को गिरफ्तार करके जेल में रखा गया है और अब तक उनकी जमानत नहीं हुई है।”

सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा कि हर हिंदू की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “देश के लोगों और हमारी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल इस घटना से चिंतित हैं। हमें पीएम मोदी और शाह से तुरंत कार्रवाई की उम्मीद है।”

इस दौरान सिसोदिया ने इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की और हिंदू समुदाय के प्रति समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि भारत को बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए और हर संभव कदम उठाना चाहिए ताकि सनातन धर्म के अनुयायियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

गौरतलब है कि हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनमें कई मंदिरों और संतों को निशाना बनाया गया है। इस्कॉन ने भी इन घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com