Friday , November 29 2024
संभल हिंसा, तमंचे की गोली से मौत, शाही मस्जिद विवाद, जफर अली हिरासत, संभल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, यूपी हिंसा जांच, Sambhal violence, gun deaths in Sambhal, Shahi Mosque dispute, Zafar Ali arrested, postmortem report Sambhal, UP violence investigation, संभल हिंसा जांच, पुलिस नहीं तमंचा, मस्जिद विवाद संभल, Sambhal incident inquiry, gunfire deaths in Sambhal, Mosque dispute in UP,
संभल हिंसा

संभल हिंसा की जांच करेगी तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल में हुई हिंसा की जाँच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। इस आयोग की अध्यक्षता रिटायर्ड हाईकोर्ट जज डी.के. अरोड़ा करेंगे।

इसके अलावा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार जैन आयोग के सदस्य होंगे।

आयोग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह जांच करे कि हिंसा की यह घटना सुनियोजित थी या अचानक हुई। इसके साथ ही, आयोग हिंसा में शामिल लोगों की भूमिका का पता लगाएगा और पुलिस व प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों की भी समीक्षा करेगा।

आयोग को दो माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसमें हिंसा के कारणों का विश्लेषण और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव शामिल होंगे।

सरकार के इस कदम को हिंसा के कारणों को समझने और कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह जाँच न केवल दोषियों को सामने लाएगी, बल्कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने में मददगार साबित होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com