Friday , November 29 2024
गौरव गोगोई, कांग्रेस, संसद चर्चा, अडानी, मणिपुर हिंसा, सरकार अहंकार, संभल विवाद, विपक्षी सांसद, कांग्रेस बयान, Gaurav Gogoi, Adani, Manipur violence, Sambhal issues, Government transparency, Parliamentary debate, opposition MPs, political discussion, गौरव गोगोई, कांग्रेस सांसद, सरकार में अहंकार, अडानी मुद्दा, मणिपुर हिंसा, संभल विवाद, संसद चर्चा, विपक्षी सांसद, कांग्रेस बयान, अडानी पर चर्चा, मणिपुर, संभल, विदेश नीति, संसद में विपक्ष, Gaurav Gogoi, Congress MP, government arrogance, Adani issue, Manipur violence, Sambhal issue, opposition demand, parliamentary discussion, China foreign policy, opposition MPs, India politics, Government transparency,
गौरव गोगोई कांग्रेस सांसद

गौरव गोगोई का आरोप, ‘सरकार में नया अहंकार’, अडानी और संभल मुद्दे पर चर्चा की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सांसद गौरव गोगोई ने संसद में सरकार के रवैये पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार में नया अहंकार दिखाई दे रहा है। गोगोई ने आरोप लगाया कि सरकार ने न तो किसी विषय पर चर्चा की तारीख तय की है, और न ही कोई स्पष्टता दी है कि वह कौन से मुद्दे संसद में उठाना चाहती है। उनका कहना था कि इस तरह की स्थिति लोकतंत्र में किसी भी सरकार के लिए ठीक नहीं है, और इसे एक ‘अहंकार’ की स्थिति के रूप में देखा जाना चाहिए।

गोगोई ने संसद में अडानी, मणिपुर, संभल, चीन और विदेश नीति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का उल्लेख किया। उन्होंने पूछा, “क्या सरकार इन मुद्दों पर चर्चा करने का इरादा रखती है?” गोगोई ने आरोप लगाया कि विपक्षी सांसद इन मुद्दों पर खुली और पारदर्शी चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक इस पर कोई ठोस बयान या जवाब नहीं आया है।

गोगोई का कहना था कि यह स्थिति सरकार के अहंकार को दर्शाती है, जहां वह संसद की कार्यवाही में पारदर्शिता से बच रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के इस रवैये के कारण कई मुद्दों पर विपक्षी दलों में निराशा और असंतोष बढ़ रहा है। यह विपक्ष के लिए एक संकेत है कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में विफल हो रही है, खासकर जब देश के सामने कई संवेदनशील और गंभीर मुद्दे हैं।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी दलों ने अडानी समूह से जुड़े विवाद, मणिपुर हिंसा और संभल के सांप्रदायिक तनाव जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब तलब किया है। गोगोई ने कहा कि संसद में इन मुद्दों पर चर्चा की आवश्यकता है, ताकि सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट कर सके और देश के सामने अपने दृष्टिकोण को सामने रख सके।

गोगोई ने यह स्पष्ट किया कि संसद में होने वाली कार्यवाही को पारदर्शी और खुले रूप से चलाना चाहिए, और यदि सरकार इन संवेदनशील मुद्दों पर चुप रहती है तो यह जनता के विश्वास को कमजोर कर सकता है। उनका कहना था कि सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टता देनी चाहिए और संसद में होने वाली चर्चा का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com