“शनिवार को लखनऊ में आयोजित पूर्व विधायकों की बैठक में सात महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी। पेंशन वृद्धि, यात्रा भत्ते, टोल टैक्स माफी और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने अपनी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक की अध्यक्षता सत्यदेव त्रिपाठी और सिराज मेहंदी ने की, जिसमें कुल सात प्रमुख प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक के दौरान पूर्व जनप्रतिनिधियों की पेंशन वृद्धि, यात्रा भत्ते, टोल टैक्स माफी और अन्य समस्याओं पर सहमति बनी।
बैठक में पारित प्रस्ताव:
- पेंशन में वृद्धि: महंगाई के मद्देनजर पूर्व विधायकों की पेंशन राशि में वृद्धि की मांग।
- यात्रा भत्ता: वर्तमान विधायकों के समान यात्रा भत्ते की मांग।
- टोल टैक्स माफी: पूर्व विधायकों को टोल टैक्स माफी की सुविधा।
- पत्रों का संज्ञान: अधिकारियों द्वारा पूर्व विधायकों के पत्रों पर त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष प्रकोष्ठ का गठन।
- मुख्यमंत्री से मुलाकात: सप्ताह में एक दिन मुख्यमंत्री से मुलाकात की परंपरा को पुनः लागू करने की मांग।
- राष्ट्रीय पर्वों में आमंत्रण: राष्ट्रीय पर्वों में पूर्व विधायकों को आमंत्रित करने की पुरानी परंपरा को फिर से शुरू करने की अपील।
- बस यात्रा में सीट आरक्षण: बस यात्रा के दौरान पूर्व विधायकों के लिए सीट आरक्षित रखने की मांग।
बैठक के दौरान सत्यदेव त्रिपाठी और सिराज मेहंदी ने इन प्रस्तावों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया और अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए अगली बैठक की योजना बनाई। बैठक में जफर अली नकवी, हरेंद्र अग्रवाल, हरगोविंद सिंह, सरवर अली, आसिफ खान बब्बू सहित अन्य प्रमुख पूर्व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : संभल: मृतकों के परिजनों को सपा देगी 5 लाख,सरकार से 25 लाख की मांग
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal