Saturday , November 30 2024
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

संभल: मृतकों के परिजनों को सपा देगी 5 लाख,सरकार से 25 लाख की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने कहा है कि वह हिंसा में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। साथ ही, सपा ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दे।

सपा ने इस घोषणा को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा किया, जिसमें पार्टी ने हिंसा के लिए यूपी सरकार और प्रशासन की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है। सपा ने यह भी कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद करनी चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।

संभल में हिंसा के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस प्रतिबंध के तहत किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि को जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, और साइबर कैफे में ग्राहकों के नाम का रजिस्टर रखा जाएगा।

मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेन्द्र मलिक को गाजियाबाद से संभल जाने से रोक दिया गया। मलिक ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा, “हम विपक्षी नेता और सांसद हैं, हमें क्यों रोका जा रहा है? क्या हमें राज्य में घूमने का अधिकार नहीं है?”

संभल में प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा की अवधि को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेसीया ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के जिले में प्रवेश नहीं कर सकेगा, और सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार की प्रदर्शन या पुतला दहन की अनुमति नहीं होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com