लालगंज (मीरजापुर): सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे थाना लालगंज क्षेत्र के ज्ञान गंगा पेट्रोल पम्प पर दो अज्ञात बदमाशों ने अवैध तमंचे के बल पर कैश काउंटर से लगभग साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ थाना लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का निरीक्षण किया।
पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज और लुटेरों द्वारा प्रयोग की गई मोटरसाइकिल के फुटेज की मदद से लूट के रूट का पता लगाया है। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया और लूट के आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है।

पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में जिले में ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी, और टीमों ने लगातार चौकसी बनाए रखी थी। लुटेरों ने इसी पेट्रोल पम्प के मालिक के दूसरे पेट्रोल पम्प पर भी लूट की कोशिश की थी, जो थाना औराई क्षेत्र में स्थित है।
घटना के बाद से इलाके में शांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
रिपोर्ट: अशोक सिंह मुन्ना
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal